10 लाख रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी
10 लाख रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी

बागपत के रहने वाले एक साधू ने एक पुलिस कर्मी पर फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने रुपये न देने पर उसे फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी है। पीड़ित ने सोमवार को एसपी से कार्रवाई की मांग की। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी।
बागपत के गली नंबर 6 का रहने वाला एक साधू सोमवार की सुबह एसपी ऑफिस पर पहुंचा। वहां उसने एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि रविवार की रात उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसओजी का जवान बताया। कहा कि या तो 10 लाख रुपये दे दो, वरना झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा। आरोप है कि पहले भी उक्त नंबर से कई बार कॉल आ चुकी है। साधू का आरोप है कि यह सब उसकी पत्नी करा रही है। पीड़ित ने एसपी से आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि यदि शीघ्र ही पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह एसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह कर लेगा।
