ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतचुनाव आते ही 15 प्रत्याशियों को जान का खतरा

चुनाव आते ही 15 प्रत्याशियों को जान का खतरा

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने लोगों से जहां जनसंपर्क में तेजी लानी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, 15 प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को विपक्षियों व अज्ञात लोगों से जान का खतरा उत्पन्न हो गया। जान...

चुनाव आते ही 15 प्रत्याशियों को जान का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 24 Oct 2017 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने लोगों से जहां जनसंपर्क में तेजी लानी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, 15 प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को विपक्षियों व अज्ञात लोगों से जान का खतरा उत्पन्न हो गया। जान माल की सुरक्षा की मांग को लेकर पीडित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं।

पुलिस भी मामलों की जांच में जुट गई है।नगर निकाय चुनाव की जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मगर चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों ने जीत के हर हथकंडे अपनाने शुरु कर दिए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों व समर्थकों को भी जान का खतरा उत्पन्न होना शुरु हो गया है। बागपत के अलावा अग्रवाल मंडी टटीरी, टीकरी, अमीनगर सराय, खेकड़ा के कई प्रतयाशियों व समर्थकों ने विपक्षियों व अज्ञात लोगों से जान का खतरा जताते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है। एएसपी अजय कुमार का कहना है कि इस तरह के मामलों में जांच के बाद ही कार्रवाई होती है।---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें