Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतThe servant himself got the businessman 39 s house robbed

नौकर ने ही डलवाई व्यापारी के घर डकैती

बागपत शहर के सब्जी मंडी रोड पर किराना व्यापारी के घर दिन-दहाड़े डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
share Share

बागपत शहर के सब्जी मंडी रोड पर किराना व्यापारी के घर दिन-दहाड़े डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई 1.10 लाख रुपये की नकदी, दो छूरी और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है। एएसपी ने बताया कि व्यापारी के घर डकैती नौकर ने अपने भाई व उसके साथियों से डलवाई है।

गौरतलब है कि गत दो अगस्त की शाम शहर के सब्जी मंडी रोड पर रहने वाले किराना व्यापारी अर्पित अग्रवाल के घर चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। बदमाशों ने अर्पित की मां और बेटे के गले पर चाकू रखकर 6.20 लाख रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए थे। शौर-शराबा होने पर बदमाश मकान की छत से कूदकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन अगस्त की रात शहर के कई मोहल्लों में दबिश डालकर तीन युवकों को उठाया था। पुलिस ने उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की, तो उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। एएसपी एनपी सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लूटेरे फहीम उर्फ गुड्डू का भाई दानिश अर्पित अग्रवाल के घर पर साफ-सफाई करने का कार्य करता था। उसी ने अपने भाई फहीम को व्यापारी के घर पैसा होने की जानकारी दी। जिसके बाद फहीम ने अपने साथी मुजम्मिल उर्फ मज्जू, अमन उर्फ सैफू और रिहान के साथ मिल वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात की योजना बनाने वाले दानिश और घटना में शामिल रहे फहीम और मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर लूटी गई 1.10 लाख की नकदी, दो छूरी और दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए है। फरार चल रहे बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------

जहां किया काम, वहीं कराई लूट

एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि दानिश पिछले काफी दिनों से व्यापारी अर्पित अग्रवाल के घर पर साफ-सफाई का कार्य कर रहा था। उसे पता चल गया था कि घर में लाखों रुपये की नकदी रखी हुई है। नकदी की जानकारी उसने अपने भाई फहीम को दी। जिसके बाद फहीम और दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। एएसपी ने बताया कि दानिश अपने एक रिश्तेदार के यहां से अंगूठी चोरी कर चुका है। नगर पालिका चेयरमैन के घर से भी उसने पांच हजार रुपये की नकदी चोरी की थी।

------

जन्म दिन बताकर मांगे थे एक हजार रुपये

एएसपी ने बताया कि दो अगस्त को दानिश का जन्म दिन था। सुबह के समय वह किराना व्यापारी के घर गया था और व्यापारी की मां से एक हजार रुपये मांगे थे। कहा था कि आंटी आज मेरा जन्मदिन है, एक हजार रुपये रखकर लिफाफा दीजिए। किराना व्यापारी की मां और बहु ने रुपये देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद दानिश ने अपने भाई और साथियों से व्यापारी के घर में डकैती डलवा दी।

---------

तुझे तो खाना खिलाती थी, फिर क्यों किया ऐसा काम

किराना व्यापारी के घर हुई वारदात से व्यापारियों में आक्रोश पनपा हुआ था। रविवार को उन्हें जैसे ही पता चला कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया है, तो व्यापारी पीड़ित परिवार के साथ कोतवाली पर पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार की बदमाशों से बातचीत भी कराई। इसी दौरान व्यापारी की मां ने दानिश को कौसते हुए कहा कि तुझे तो मैं खाना भी खिलाती थी, फिर इतना बड़ा विश्वासघात क्यों किया।

पीडित परिवार से मिले बागपत सांसद

बागपत। मुगलपुरा मोहल्ले में व्यापारी के घर हुई लूट की घटना के बाद सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान रालोद प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। शुक्रवार शाम को हुई इस लूट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। सांसद ने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का वादा किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्जवल, ओमवीर ढाका, विक्की चौधरी, सभासद संजय रुहेला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें