ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकुख्यात जाहिद लंबू के इशारे पर हुई थी मुन्नी बेगम की हत्या

कुख्यात जाहिद लंबू के इशारे पर हुई थी मुन्नी बेगम की हत्या

पुराना कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया...

पुराना कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया...
1/ 2पुराना कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया...
पुराना कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया...
2/ 2पुराना कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 15 Mar 2018 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पुराना कस्बे के केतीपुरा मोहल्ले में हुई कांग्रेस नेत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेत्री को निपटाने के लिए कुख्यात ने कोर्ट में पेशी के दौरान अपने शूटरों के संग मिलकर योजना बनाई थी।

जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती पांच मार्च को तीन बाइकसवार अज्ञात बदमाशों ने केतीपुरा मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेत्री मुन्नी बेगम के घर में घुसकर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी थी,

जिसमें मुन्नी की अस्पताल पहुंचे समय मौत हो गई। वही पुलिस व पब्लिक की किसी भी घेराबंदी से बेखौफ बदमाशों ने वारदात से लेकर भागने तक ताबडतोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि वह तीनों कुख्यात जाहिद उर्फ लंबू के शूटर है तथा कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने मुन्नी की हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस ने कहा कि शूटर शादाब पुत्र यामीन निवासी हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ बरनावा से बागपत राष्ट्रीय वंदना चौक पर कुख्यात के साले अहसान के साथ पहुंचा, जहां उन्हें जाहिद लंबू की पत्नी शहनाज व दूसरा साला रिहान मिले। जिसके बाद वह थोड़ा आगे चला तो दो लोग विक्की व बूटन हाथ में हथियारों से भरा बैग लेकर उसका बाइक पर इंतजार कर रहे थे। जिसने साथ वह पूराना कस्बा स्थित केतीपुरा मोहल्ले में पहुंचा जहां जाहिद के तीसरे साले ने उन्हें मुन्नी के घर होने की सूचना दी, जिसके बाद तीनों शूटरों ने घर में घुसकर मुन्नी हत्या की थी। पुलिस ने शादाब पुत्र यामीन और जाहिद पुत्र हाशिम निवासी केतीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पुलिस ने पुरानी रंजिश बताया है। जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

राष्ट्रवंदना चौक से लेकर पुराने कस्बे तक की जा रही थी मुखबरी

हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि शूटर शादाब कुख्यात लंबू के साले अहशान के साथ बस में बैठकर राष्ट्रवंदना चौक पहुंचा था, जहां उसने लंबू की पत्नी शहनाज से पूरी जानकरी ली। जिसके बाद मोड़ पर ही दो और शूटरों ने उसे बाइक पर बिठा लिया तथा वह केतीपुरा मौहल्ले में पहुंचे। वहां कुख्यात के दूसरे साले जाहिद ने शूटरों को फोन पर मुन्नी के घर पर होने की सूचना दी थी, जिसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया था।

हत्याकांड में जाहिद लंबू के रिश्तेदार ही रहे शामिल

पुलिस ने बताया कि मुन्नी हत्याकांड में जाहिद उर्फ लंबू की पत्नी समेत उसके साले भी बराबरी के हिस्सेदार रहे। कहा कि कुख्यात के सालों ने ही मुन्नी की पल पल की खबर व रास्ता दिखाने तक शूटरों का साथ दिया था। वही कुख्यात जाहिद लंबू भी फोन पर शहनाज व उसके शूटरों से पल पल की जानकारी लेता रहा।

कई आरोपी अभी भी फरार

मुन्नी बेगम को मौत के घाट उतारने वाले तीन शूटरों में से पुलिस केवल एक शूटर को ही गिरफ्तार कर पाई है। इसके अलावा मुखबरी करने पर कुख्यात के दो साले पकड़ में आए, लेकिन अभी तक जाहिद की पत्नी शहनाज, व दो शूटर विक्की पुत्र ब्रजपाल निवासी पिचौकरा व बूटन पुत्र सरफराज व उसके अन्य दो साले जिशान व अहशान अभी तक फरार चल रहे है। पुलिस ने दावा किया है कि उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

मुखबरी करने पर कुख्यात का साला रिहान जा चुका जेल

हत्याकांड के दो दिन बाद ही पुलिस ने पुराने कस्बे से जाहिद उर्फ लंबू के छोटे साले रिहान को हिरासत में लिया, जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना मुखबरी करने का गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया था।

चंद मिनटो में ही बनाई योजना

पुलिस के मुताबिक जाहिद उर्फ लंबू ने मुन्नी बेगम को मरवाने के लिए कोर्ट में पेशी के दौरान योजना बनाई थी। इस दौरान केवल चंद मिनटों में ही कुख्यात ने शूटरों को मुन्नी को निपटाने की सारी जानकरी दी। कहा कि यह शूटर कुख्यात की अपराधिक दुनिया के साथी है। वही वह जेल से भी फोन कर अपनी पत्नी व शूटरों को हत्या करने के टिप्स देता रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें