ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतथोड़ी देर की बारिश फैली कीचड, उमस बढ़ी

थोड़ी देर की बारिश फैली कीचड, उमस बढ़ी

बागपत, संवाददाता।थोड़ी देर की बारिश फैली कीचड, उमस बढ़ी थोड़ी देर की बारिश फैली कीचड, उमस बढ़ी थोड़ी देर की बारिश फैली कीचड, उमस बढ़ी थोड़ी देर की बारिश...

थोड़ी देर की बारिश फैली कीचड, उमस बढ़ी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 24 Aug 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बागपत। पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश की बाट जोह रहे लोगों को बुद्धवार की सुबह आसमान पर बादल नजर आये तो उनकी बारिश की उम्मीद बढ गई। करीब 11 बजे बागपत समेत जिले के कई स्थानों पर बादल जमकर बरसने भी लगे मगर कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी के साथ बारिश बंद हो गई। इससे ण्क ओर जहां सडकों पर कीचड फैल गई, कई स्थानों पर जलभराव हो गया वहीं दूसरी और उमस के ओर बढ जाने से लोगों को चिपचिपी गर्मी से दो-चार होना पडा। हालाकि शाम तक आसमान में बादल छाये रहे मगर जोरदार बारिश ना होने से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। कोढ में खाज का काम बिजली की कटौती ने भी किया। बार-बार कट लगने से लोगों की ओर परेशानी बढ गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें