डीएम के निर्देश पर बदला गया जर्जर विद्युत पोल
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायत सुनी। इनमें एक शिकायत शाह गार्डन कालोनी के निवासियों...
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायत सुनी। इनमें एक शिकायत शाह गार्डन कालोनी के निवासियों सत्यवीर त्यागी, राजकुमार सिंह, विष्णुदत्त आदि की थी। बताया कालोनी में एक उच्च क्षमता की बिजली लाइन का पोल नीचे से गलकर एक ओर झुक गया है। जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। कभी भी बडा हादसा हो सकता है। जिलाधिकारी ने तभी खेकड़ा डिवीजन के विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। रविवार को शाह गार्डन कालोनी में उस पोल को हटाकर नया पोल लगा दिया गया। इससे कालोनी वासियों ने राहत की सांस ली। अधीक्षण अभियंता केपी खान ने बताया कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। खराब पोल की जगह नया पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।