सचित्रबागपत। रविवार को कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। वाल्मीकि समाज के लोगोें ने कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन कर महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर समाज के लोगोें ने बैडबाजों, डीजे आदि के साथ महर्षि वाल्मीकि की हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा क२ा शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगोें के आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान शोभायात्रा में युवाओं ने नृत्य किया। वहीं जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा में कुलदीप मेम्बर,संतरा, राहुल, मनोज, सुनील, रामपाल, हरिकिशन, धर्मवीर आदि लोग शामिल थे।फोटो 28 बाग 23 व 24 परिचय23- टटीरी की निकाली गई शोभायात्रा मेें शामिल महर्षि वाल्मीकि की झांकी24- शोभायात्रा में शामिल झांकी में नृत्य करते कलाकारयोगेन्द्र स्वरूप सक्सेना
अगली स्टोरी