परिषदीय विद्यालयों की परिक्षा में बोर्ड पर लिखा प्रश्न पत्र
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।परिषदीय विद्यालयों की परिक्षा में बोर्ड पर लिखा प्रश्न पत्रपरिषदीय विद्यालयों की परिक्षा में बोर्ड पर लिखा प्रश्न पत्रपरिषदीय विद्

परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। लेकिन परीक्षा के लिए विभाग द्वारा प्रश्न पत्र नहीं छपवाए गए हैं।जिसके चलते अध्यापकों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर ही प्रश्न पत्र लिखा जा रहा है।
सरकार द्वारा कार्यों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। ट्रांजैक्शन से लेकर स्कूलों की पढ़ाई फॉर्म सबमिट आदि कार्यों के लिए डिजिटल माध्यम अपनाया जा रहा है। लेकिन वही परिषदीय विद्यालयों में इसका उल्टा हो रहा है। विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है। लेकिन छात्रों की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रकाशित नहीं किए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पत्रों की पीडीएफ फाइल शिक्षकों के मोबाइल पर भेज दी गई है। और शिक्षकों द्वारा उसे प्रश्न पत्र को कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर लिखा जा रहा है। इसके उपरांत ही विद्यार्थी परीक्षा दे रहें हैं। ब्लैक बोर्ड पर लिखे गए प्रश्न पत्र को पढ़ने के दौरान छात्रों को समस्या हो रही है। पीछे बैठने वाले छात्रों को ब्लैक बोर्ड देखने में परेशानी उठानी पड़ रही है। संकुल नोडल संदीप तोमर ने बताया कि गत वर्ष प्रश्न पत्र प्रकाशित होकर ही आए थे। इस बार प्रश्न पत्र प्रकाशित होने के बजाय पीडीएफ मिली है। जिनकी अधिकांश विद्यालयों में फोटो स्टेट निकलवा कर दी गई है। जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक थी वहां ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखे गए हैं।
कोट-
विभाग के निर्देश पर ही परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। प्रश्न पत्रों को प्रकाशित करने के बजाय पीएफ के माध्यम से भेजने का निर्णय शिक्षा विभाग का है।
सचिन रानी, बीईओ बड़ौत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।