ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतस्कूली बच्चों को योग और आत्म रक्षा के गुर सिखाए

स्कूली बच्चों को योग और आत्म रक्षा के गुर सिखाए

एससी बोस विद्यापीठ स्कूल में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के द्वारा आयोजित योग एवं चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों को योग व आत्म रक्षा के गुर...

स्कूली बच्चों को योग और आत्म रक्षा के गुर सिखाए
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 21 Jan 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

एससी बोस विद्यापीठ स्कूल में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के द्वारा आयोजित योग एवं चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों को योग व आत्म रक्षा के गुर सिखाएं। डॉ रवि शास्त्री ने बच्चों को सूर्य नमस्कार जूडो कराटे डंबल तलवार एवं लेजियम का अभ्यास कराया। नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए कहा अपने बड़ों का सम्मान करना हमारे देश की संस्कृति रही है ,जो बच्चे अपने माता-पिता व गुरुजनों का कहना मानते हैं ,अभिवादन करते हैं।

उनको 4 चीजें प्राप्त होती है। आयु ,विद्या, यस और बल। वर्तमान समय में हमारे देश का सामाजिक स्तर गिर रहा है। हम अपने पूर्वजों के बताएं मार्ग पर चल राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर लेकर चलें यही हमारा कर्तव्य है। प्रबंधक कर्मवीर आर्य ने कहा प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्माण करने वाला व्यक्ति देशभक्ति का संदेश दे सकता है। इस अवसर पर अरुण कुमार, पंकज, सुशील, रश्मि, रविंदर, प्रेमलता, रितु, नीलम आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें