प्रदेश के ऊर्जा सचिव एवं शासन द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी एम देवराज ने गन्ना विभाग एवं चीनी मिल प्रबंधनों से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र करने एवं पशुपालन विभाग व गोआश्रय स्थल पर कार्यरत कर्मचारियों को दुधारू गोवंश की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई संबंधित व गन्ना भुगतान संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
ऊर्जा सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी एम देवराज कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार की दोपहर 12 बजे संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। नोडल अधिकारी ने कहा जनपद में सभी गौ संरक्षण केंद्रों पर अच्छी से अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। कोई भी गोवंश खुले में नहीं रहना चाहिए । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कोई गोवंश सर्दी में सड़कों पर तो नहीं घूम रहा हैं उन्होंने कहा वैक्सीनेशन के साथ ईयर टैगिंग अवश्य की जाए। उन्होंने बागपत के किसानों का जनपद व अन्य जनपद की शुगर मिलों पर जो भी बकाया है, उसका शीघ्र भुगतान किया जाए।
इस अवसर डीएम शकुन्तला गौतम ,एसपी अभिषेक सिंह ,एडीएम अमित कुमार सिंह, एएसपी मनीष मिश्रा, सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, सीएमओ डा. आरके टंडन सहित सभी एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे।
---
सभी सीएचसी पर हो कोल्ड चैन स्थापित
उन्होंने जनपद में स्थापित कोविड-19 वैक्सीन की कोल्ड चैन संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि सभी सीएचसी पर कोल्ड चैन स्थापित होनी चाहिए डी फ्रीज़र हो और कोल्ड चैन कक्ष का साफ -स्वच्छ होना चाहिए उसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा अवश्य स्थापित किया जाए रोस्टर के अनुसार उसमें ड्यूटी लगाई जाए जनरेटर की अच्छी कनेक्टिविटी होनी चाहिए।