ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबारिश के कारण मिल में नही पहुचा गन्ना, पेराई कार्य ठप

बारिश के कारण मिल में नही पहुचा गन्ना, पेराई कार्य ठप

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गन्ना कटाई का कार्य न होने के चलते मिल में गन्ना नही पहुँच पा रहा जिस कारण बुधवार की रात बागपत मिल में गन्ना पेराई का कार्य ठप हो गया...

बारिश के कारण मिल में नही पहुचा गन्ना, पेराई कार्य ठप
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 09 Jan 2020 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गन्ना कटाई का कार्य न होने के चलते मिल में गन्ना नही पहुँच पा रहा जिस कारण बुधवार की रात बागपत मिल में गन्ना पेराई का कार्य ठप हो गया है।

दोपहर 12 बजे तक भी मिल में पराई कार्य का चक्का जाम है। मिल के प्रबंधक आरके जैन ने बताया कि बारिश के चलते मिल में गन्ने की आवक नही हो पा रही जिससे पेराई कार्य को बंद करना पड़ा।

वही बकाया गत वर्ष के बकाया भुगतान के संबंध में शाम तक मिल को राज्य सरकार से पैसा ट्रांसफर होकर मिलने की उम्मीद है। जैसे ही पैसा प्राप्त होगा आगामी एक दो दिन में किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें