गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने संसद भवन का भ्रमण किया
Bagpat News - बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान के साथ गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना के छात्रों ने दिल्ली के संसद भवन का भ्रमण किया। छात्रों ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया और संसदीय प्रक्रिया को...

बिनौली। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान के सानिध्य में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना के छात्र-छात्राओं ने दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने लोकसभा एवं राज्यसभा में चल रही कार्यवाही का अवलोकन कर वहां की संसदीय कार्यप्रणाली, कानून निर्माण की प्रक्रिया, सदन के नियम-कायदे एवं सदस्यों की भूमिका को बारीकी से समझा। गुरूकुल के उप प्रधानाचार्य ने बताया कि भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल, कला एवं चित्र गैलरी, संविधान से जुड़े महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, और भारत की विविध सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाने वाले प्रदर्शनों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने देश के लोकप्रिय सांसदों शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, युसुफ पठान, निर्मला सीतारमण सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलने एवं उनसे प्रेरणादायक बातचीत करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
प्रबंधक डॉ अनिल आर्य ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से छात्र छात्राओं का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। भ्रमण के दौरान एडवोकेट कुणाल आर्य, प्रधानाचार्य पवन त्यागी, उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स, गुड़िया खोखर, सविता सिवाच, गौरव तोमर, प्रवीण तोमर, दीपशिखा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




