परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलेगा साइबर ज्ञान
Bagpat News - - ई-सुरक्षा के जरिए दी जाएगी जानकारीपरिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलेगा साइबर ज्ञानपरिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलेगा साइबर ज्ञानपरिषदीय विद्
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब किताबी ज्ञान के साथ साइबर ठगी से बचने के गुर सिखेंगे। जिससे वे अपने आस-पास रहने वाले लोगों को साइबर ठगी से बचा सके। वहीं, साइबर ठगी के मामलो में कमी लाने के प्रयास पुलिस विभाग द्वारा भी किए जा रहे है।
बता दें कि बागपत जनपद में 532 परिषदीय विद्यालय है, जिनमें करीब 80 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। अब इन परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को गुरुजी साइबर क्राइम से बचने के बारे में ज्ञान देगे। इसके लिए पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जल्द ही स्कूलों में प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। जिले की स्थिति ऐसी है की यहां पिछले एक साल से साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
----------
ई-सुरक्षा के जरिए दी जाएगी जानकारी
एसपीसी पाठ्यक्रम में ई सुरक्षा के जरिए साइबर ठगी से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी। पुलिस ट्रेनिग निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में ज्ञान बच्चो को दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बेसिक स्कूलों में शिक्षक जल्द ही बच्चों को साइबर ठगी से बचने के बारे में ज्ञान देगे। बच्चे साइबर ठगी से बचने की जानकारी लेने के बाद अपने अभिभावक को जागरूक करेंगे।
---------
रोजाना हो रही लोगों से साइबर ठगी
ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठगी करने वाले शातिर तरह तरह से ठगी करते हैं। लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त करने के बाद लोगों को तरह तरह के प्रभोलन देकर ठगी की जाती हैं। लकी ड्रा, जैकपॉट , लॉटरी आदि निकलने का लालच देकर ठगी लोगों से की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों से भी कई बार विभागीय योजनाओं की जानकारी लेकर ठगी की जा चुकी है। जिससे पुलिस विभाग की टेंशन बढ़ गई है। साइबर सेल के आंकड़ों के अनुसार एक साल में साइबर अपराध की 500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।