Student Suicide Due to Police Harassment in Baghpat बागपत : छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर लगाया आरोप, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsStudent Suicide Due to Police Harassment in Baghpat

बागपत : छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर लगाया आरोप

Bagpat News - बागपत के किरठल गांव में 12वीं के छात्र सन्नी ने पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने घर के अंदर फांसी लगाई और परिवार को गुड बाय का मैसेज भेजा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सन्नी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 7 Oct 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
बागपत : छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर लगाया आरोप

बागपत। रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में 12वीं के छात्र ने पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छात्र ने परिजनों को मोबाइल पर गुड बाय का मैसेज भेजा और फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव को फंदे से नीचे नहीं उतारने दिया। पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी तलाश में कई बार घर पर दबिश दी थी। किरठल निवासी 19 साल सन्नी पुत्र धर्मेन्द्र 12वीं का छात्र था। कई दिन पहले उसके साथी के साथ लूंब गांव के एक युवक का झगड़ा गया था।

इस बात को लेकर 27 सितंबर को किरठल और लूंब के युवकों के बीच मारपीट हो गई थी। लूंब के युवकों ने सन्नी, उसके भाई बोबी समेत कई के खिलाफ रमाला थाने में चार अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस सन्नी और बोबी की गिरफ्तारी को लेकर उनके मकान पर बार-बार दबिश दे रही थी। सोमवार रात सन्नी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजन उठे तो उन्हें घटना का पता चला। सन्नी के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर सन्नी ने आत्महत्या की है। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट के मामले में एक तरफा कार्रवाई की। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने दोषी पुलिस वालों और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने तक शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारने से मना कर दिया। सीओ विजय कुमार मौके पर पहुंच गए, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।