ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतआवारा कुत्तों ने बारहसिंगा को नोचा, मौत

आवारा कुत्तों ने बारहसिंगा को नोचा, मौत

चौगामा क्षेत्र के मौजिजाबाद नांगल गांव में सोमवार को आवारा कुत्तों ने एक बारहसिंगा पर हमला कर उसे मार...

आवारा कुत्तों ने बारहसिंगा को नोचा, मौत
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 07 Jan 2019 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चौगामा क्षेत्र के मौजिजाबाद नांगल गांव में सोमवार को आवारा कुत्तों ने एक बारहसिंगा पर हमला कर उसे मार डाला। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम मृत बारहसिंगा को संतनगर पौधशाला ले आयी जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मौजिजाबाद नांगल गांव में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक बारहसिंगा पर कुत्तों के झुंड को झपटते देखा तो ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर उनके चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारहसिंगा के शव को अपने कब्जे में लिया। वन क्षेत्राधिकरी बड़ौत राजपाल सिंह ने बताया कि अधिकांश बारहसिंगा पानी की तलाश में गांव के निकट आ जाते है जो इन आवारा कुत्तों का शिकार बन जाते है। बताया कि मृत बारहसिं को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय बिनौली लाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें