Sports Festival Inaugurated at Gwali Kheda Schools with Kabaddi Matches कबड्डी में नेहरू हाउस ने जीता उदघाट्न मैच, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSports Festival Inaugurated at Gwali Kheda Schools with Kabaddi Matches

कबड्डी में नेहरू हाउस ने जीता उदघाट्न मैच

Bagpat News - ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलिज और मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज में खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अजेन्द्र मलिक और महिपाल सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कबड्डी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 27 Dec 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
कबड्डी में नेहरू हाउस ने जीता उदघाट्न मैच

ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलिज एवं मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के मेरठ क्षेत्रीय प्रभारी प्रो. डॉ अजेन्द्र मलिक, पूर्व सहायक अभियंता महिपाल सिंह ने फीता काटकर एवं कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी के उदघाट्न मैच में नेहरू हाउस की टीम ने सुभाष हाउस को 27-19 के अंतर से हराया। बालिका में गांधी हाउस ने पटेल हाउस को 20-15 से हराया।जूनियर बालक रस्साकसी में वंश तोमर की टीम समीर की टीम को हराया। बालिका में वंशिका की टीम ने शना की टीम को हराया। प्रतियोगिता में प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, अध्यक्ष कालूराम धामा, सचिव डॉ. रवि पंवार, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह, पीटीआई योगेश पंवार, अश्वनी मोघा, यशपाल सिंह, सचिन, मग्नपाल, हीरा लाल, नीतू राणा, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।