ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतशूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बागपत के शूटरों का रहा दबदबा

शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बागपत के शूटरों का रहा दबदबा

बिनौली के पिचोकरा गांव मे स्थित एक लव्य स्पोट्र्स शूटिंग क्लब पर आयोजित तीन दिवसीय प्रथम एकलव्य शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बागपत के शूटरों का दबदबा...

शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बागपत के शूटरों का रहा दबदबा
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 11 Nov 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बिनौली के पिचोकरा गांव मे स्थित एक लव्य स्पोट्र्स शूटिंग क्लब पर आयोजित तीन दिवसीय प्रथम एकलव्य शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बागपत के शूटरों का दबदबा रहा। बाग़पत के शूटरों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बागपत के शूटरों ने सटीक निशाने लगाकर अपना दबदबा कायम रखा। शूटिंग चैम्पियनशिप मे बाग़पत के शूटर मोनू कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल मे 582 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शूटर दीपक ढाका ने 573 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और सागर ने 561 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान व विशाल पंवार ने 567 का स्कोर मारकर अपना दबदबा कायम रखा। वही जनपद अनुसार दूसरे नम्बर पर गाज़ियाबाद के शूटर रहे, जिसमे शूटर अंकुर कुमार ने 563 और संजय शर्मा ने 568 का स्कोर बनाया। चैम्पियनशिप में दूसरे दिन उत्तराखंड, दिल्ली, गाज़ियाबाद, सोनीपत, शामली, हापुड़, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों से करीब 80 निशानेबाजों ने हिस्सा लेकर जमकर निशाने लगाये। ऑफिसियल वाजिद खान, आदिल, अप्सरा निर्णायक मंडल में कोच हसन मलिक, बिट्टू खान रहे। इस अवसर पर राजीव गोस्वामी, हारून मलिक, सोहनवीर सिंह, सलीम मलिक, वसीम मलिक, शौकीन, गुल्लू कुरैशी आदि उपस्थित थे। फोटो 11 बाग 60 परिचय। रविवार को बिनौली में शूटिंग चैम्पियनशिप मे निशाना लगाते शूटर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें