फरार बदमाशों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित
Bagpat News - भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक दीपेश तोमर के विवाह समारोह में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद फायरिंग हुई। दिल्ली पुलिस के दारोगा और दो अन्य लोग घायल हुए। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...

भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक दीपेश तोमर के विवाह समारोह में विवाह मंडप के बाहर पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें दिल्ली पुलिस के दारोगा जितेन्द्र पंवार, डीजे कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय चौहान व शुभम गोली लगने से घायल हुए थे। पीड़ित पक्ष की तरफ से अंकुर पलड़िया, अभिषेक, शिवा व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दबिश देकर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे अंकुर, शिवा व देवराणा पर पुलिस ने पांच -पांच हजार का इनाम घोषित किया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि गोली कांड के फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।