ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतशालू देवी चुनी गई मवीकलां की ग्राम प्रधान

शालू देवी चुनी गई मवीकलां की ग्राम प्रधान

मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...

मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू  शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...
1/ 3मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...
मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू  शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...
2/ 3मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...
मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू  शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...
3/ 3मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 05 Feb 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मवीकलां ग्राम पंचायत के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पुत्रवधू शालू देवी विजय रही। शालू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 573 मतों से पराजित किया। चुनाव अधिकारी ने उसे विजय का प्रमाण पत्र दियामवीकला गांव में देवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान थे। पिछले वर्ष बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई थी। जिससे प्रधान पद रिक्त हो गया था। गत तीन फरवरी को वहां प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।

4373 मतों में से 2036 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक चली मतगणना में शालू ने 1281 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी दीपक को 708 मत मिले । इस तरह शालू ने प्रतिद्वंदी दीपक को 573 मतों से पराजित किया। मतगणना के दौरान एसडीएम राजपाल सिंह, सीओ दिलीप सिंह ,तहसीलदार यदुवंश कुमार आदि मौजूद रहे।

मतगणना समाप्ति पर चुनाव अधिकारी उप निदेशक कृषि प्रशांत कुमार ने शालू को प्रमाण पत्र सौंपा। ब्लाक प्रमुख जितेंद्र धामा ने विजेता शालू को आशीर्वाद दिया। पहले राउंड से ही बढ़त शालू देवी ने मतगणना के पहले राउंड से ही बढ़त लेनी शुरू कर दी थी । पहले राउंड में उन्हें 287 और दीपक को 47 मत मिले थे। दूसरे राउंड में शालू को 134 दीपक को 41 तीसरे राउंड में शालू को 167 दीपक को मात्र 18 चौथे राउंड में शालू को 228 दीपक को 77 मत ही मिले। पांचवें राउंड में दीपक ने जरूर शालू के 143 के मुकाबले 154 और छठे राउंड में 85 के मुकाबले 147 मत प्राप्त किए, लेकिन अंतिम राउंड में शालू ने फिर दीपक को पछाड़ दिया।

इस राउंड में दीपक को 224 जबकि शालू को 237 मत मिले। इस तरह शालू ने 1281 मत प्राप्त कर दीपक को 573 मतों से पराजित कर दिया।47 वोट रद्द हुएकुल मत 2037 पड़े, इनमें शालू को 1281, दीपक को 708 मत मिले। 47 वोट रद्द पाए गए। जुलूस पर रोक शालू ने जैसे ही जीत दर्ज की। उसके परिजन और समर्थक खुशी से झूम उठे । उन्होंने मतगणना स्थल पर मिठाई बांटनी शुरू कर दी। वह विजय जुलूस भी निकालते, लेकिन एसडीएम राजपाल सिंह और सीओ दिलीप सिंह ने उन्हें मना कर दिया। ब्लाक प्रमुख जितेंद्र धामा ने भी उनसे शांति के साथ वापस घर लौट जाने की अपील की। दिवंगत ससुर की जीत चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद शालू ने कहा यह जीत उनके दिवंगत ससुर देवेंद्र सिंह की है।

देवेंद्र सिह ने प्रधान रहते हुए ग्रामीणों की सेवा की। गांव के विकास को पंख लगाए। इसलिए उपचुनाव में ग्रामीणों ने उन्हें जिताया है।अब वह भी दिवंगत ससुर की तरह गांव के विकास और ग्रामीणों के उत्थान में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें