Severe Cold and Fog Disrupt Train Services Passengers Left Waiting ट्रेनों और बसों का संचालन फिर गड़बड़ाया, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSevere Cold and Fog Disrupt Train Services Passengers Left Waiting

ट्रेनों और बसों का संचालन फिर गड़बड़ाया

Bagpat News - सर्दी और कोहरे के कारण दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं। यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठंड में इंतजार करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों और बसों का संचालन फिर गड़बड़ाया

सर्दी और कोहरे का प्रकोप लगातार और अधिक बढ़ने का प्रभाव परिवहन पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी गड़बड़ा गया है। इसका खामियाजा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर ठंड में बैठे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलवे मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें मौसम की मार से प्रभावित हैं। कई ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। मौसम खराब होने और अब से कोहरे की मार के चलते ट्रेनें काफी देरी से स्टेशन पहुँच रही है। रविवार को भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई। मौसम का असर एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों तक पर दिखाई दे रहा है। दिल्ली व शामली को आने जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की स्थिति में सुधार होने के साथ ही ट्रेनों के लेट होने का समय भी घट सकता है। कोहरे की वजह से ट्रेनें एक से डेढ़ या इससे भी अधिक समय तक देरी से पहुंच रही है। ऐसे में यात्री ठंड में प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। यात्री घरों से यात्रा को निकल तो रहे हैं, लेकिन स्टेशन पहुंचने पर पता चल रहा है कि ट्रेन घंटों लेट है। ऐसे में उनको स्टेशन पर ही अव्यवस्था के बीच समय कटाना पड़ रहा।

कुछ ऐसा ही हाल दिखा रोडवेज बस स्टैंड पर भी देखने को मिला। बसों के इंतजार में यात्री ठिठुरते नजर आए। ऊपर से शीतलहर का प्रकोप जिस कारण यात्रियो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये ट्रेन रही प्रभावित-

ट्रेन 01906 सुबह 4:09 मिनट के बजाय 6:03 मिनट पर स्टेशन पहुँची। ट्रेन 04019 सुबह 5:59 मिनट के स्थान पर 107:22 मिनट पर स्टेशन पहुँची। ट्रेन 01619 सुबह 07:01 मिनट के स्थान पर 7:53 पर स्टेशन पहुँची। जनता एक्सप्रेस ट्रेन 14546 सुबह 8:12 मिनट के स्थान पर 9:24 बजे स्टेशन पहुँची। ट्रेन 04401 सुबह 8:56 मिनट के स्थान पर 9:23 मिनट पर स्टेशन पहुँची। ट्रेन 04521 दोपहर 2:23 बजे के स्थान पर 3:46 पर स्टेशन पहुँची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।