ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतअधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर गोष्ठी संपन्न

अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर गोष्ठी संपन्न

बागपत। गुरूवार को कचहरी परिसर बागपत में जनपद ईकाई द्वारा अधिवक्ता परिषद का 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिवक्ता...

अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर गोष्ठी संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 23 Jul 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को कचहरी परिसर बागपत में जनपद ईकाई द्वारा अधिवक्ता परिषद का 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष अमित खोखर ने बताया कि अधिवक्ता परिषद की स्थापना दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा 23 जुलाई 1992 में की गई थी। इस दौरान पं. चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य चयनित होने पर मनीष कुमार वर्मा का स्वागत भी किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता अमित खोखर एड. व संचालन संजय कुमार गौड़ ने किया। कार्यक्रम में परमवीर, गगन गौड, विवेक चौधरी, अतुल प्रशान्त, निशान्त, विवेक तंवर, अजित सिंह, भूपेंद्र कौशिक, नीरज कुमार शर्मा, रविकांत, अनिल, नगेश कुमार, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें