सड़क हादसे में अद्र्धविक्षिप्त महिला की मौत
सड़क हादसे में अद्र्धविक्षिप्त महिला की मौत

बागपत-मेरठ हाइवे पर मीतली गांव के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन ने अद्र्धविक्षिप्त महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जाता है कि मीतली गांव के पास एक अद्र्धविक्षिप्त महिला घूमती रहती थी। रविवार की देरशाम भी वह गांव के पास ही घूम रही थी। जैसे ही वह मेरठ-बागपत हाइवे पर पहुंची, तो अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर बागपत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उसने मृतका के शव को पंचनामा भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह का कहना है कि मृतका की उम्र करीब 35 है। वह अद्र्धविक्षिप्त बताई जा रही है। महिला कहां की रहने वाली थी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
