आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश की नई समय सारिणी जारी
Bagpat News - बागपत। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जिले में अलाभित और दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा 1 और पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जिले में अलाभित और दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा 1 और पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षा सत्र 2025-26 की समय सारिणी जारी कर दी गई है। पटल सहायक अमित यादव ने बताया कि प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दूसरे चरण के आवेदन 1 से 19 जनवरी 2025 तक होंगे। लॉटरी 24 जनवरी को निकाली जाएगी। इसके अलावा तीसरे चरण के लिए आवेदन 1 से 19 फरवरी 2025 तक होंगे। लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। और अतिरिक्त चरण के आवेदन 1 से 19 मार्च 2025 तक होंगे। लॉटरी 24 मार्च को निकाली जाएगी। हर चरण के बाद 27 तारीख को प्रवेश के लिए स्कूलों की सूची जारी की जाएगी। शासन ने निर्देश दिए हैं कि सभी बच्चों का प्रवेश 31 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाए, ताकि 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।