ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतकोविड अस्पताल को सेनेटाइज कराया

कोविड अस्पताल को सेनेटाइज कराया

कोविड अस्पताल को शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर सेनेटाइज किया गया। फरार रोगी के बारे में जानकारी लेने अस्पताल पहुंची थी, तभी सेनेटाइज टीम को आदेश...

कोविड अस्पताल को सेनेटाइज कराया
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSat, 18 Jul 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड अस्पताल को शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर सेनेटाइज किया गया। फरार रोगी के बारे में जानकारी लेने अस्पताल पहुंची थी, तभी सेनेटाइज टीम को आदेश दिया। गत मार्च माह में खेकड़ा सीएचसी को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था।

अब तक इसमें 300 से अधिक कोरोना रोगी भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक रोगी ने कोरोना को मात देकर वापस घर भी लौट चुके हैं। शुक्रवार को इस पूरे अस्पताल को सेनीटाइज किया गया। उधर शुक्रवार को अस्पताल के कोरोना रोगियों के वार्डों के अलावा सभी कक्षाओं और समूचे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। इससे अस्पताल में कोरोना रोगियों की सेवा में लगे चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों को पूर्ण संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें