ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतडूबते लोगों को छोड़ भागा नाविक गिरफ्तार

डूबते लोगों को छोड़ भागा नाविक गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में हुए नाव हादसे के आरोपी नाविक रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । नाविक का कहना है कि लोगों के कहने पर ही वह बीच यमुना से नाव को वापस लाया था । जैसे ही वह नाव में...

डूबते लोगों को छोड़ भागा नाविक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 17 Sep 2017 01:13 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में हुए नाव हादसे के आरोपी नाविक रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । नाविक का कहना है कि लोगों के कहने पर ही वह बीच यमुना से नाव को वापस लाया था । जैसे ही वह नाव में किनारे पर खड़े लोगों को बैठाकर चलने लगा तो थोड़ी दूरी पर चलते ही नाव एक गड्ढे में डूबने लगी। उसने तथा उसके साथी ने नाव को डूबने से बचाने का भी प्रयास किया मगर बचाने में नाकाम रहा। देखते ही देखते नाव में सवार सभी लोग पानी में डूब गए। आरोपी ने दावा किया कि उसने खुद कई लोगों को अपनी जान पर खेलकर जिंदा भी बचाया। मगर जैसे ही उसने एक शव को बाहर निकाला तो बाहर खड़े लोग उस पर भड़क गए तथा उसे खूब खरी खोटी सुनाई । इसके बाद अपनी पिटाई के डर से वह डूबे लोगों को छोड़कर मौके से फरार हो गया आरोपी ने दावा किया कि लोगों के कहने पर ही वह एक बार नाव को लेकर चलने के बाद दोबारा वापस अन्य लोगों को लेने के लिए लेकर आया था। आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह सीधे अपने घर पर पहुंचा था तथा घटना के बारे में जानकारी दी थी । इसके बाद से जंगल में छुपा रहा था । कहा को यदि वह नही भागता तो भीड़ उसे मार देती। उधर , पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है । कल पीसी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें