Rugby Yoga and Boxing Championships Held at Kristu Jyoti Convent School जोनल प्रतियोगिता: क्रिस्टू ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बना ऑवर ऑल चैंपियन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRugby Yoga and Boxing Championships Held at Kristu Jyoti Convent School

जोनल प्रतियोगिता: क्रिस्टू ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बना ऑवर ऑल चैंपियन

Bagpat News - क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को मेरठ ज़ोन की रग्बी, योगा व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बागपत के स्कूल ने स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
जोनल प्रतियोगिता: क्रिस्टू ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बना ऑवर ऑल चैंपियन

क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस मेरठ ज़ोन की रग्बी, योगा व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सात जनपदों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सिस्टर डा. जेस्सी जॉस व प्रधानाचार्या सिस्टर सजिथा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर खेल भावना, अनुशासन व परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। मेरठ ज़ोन के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, हापुड़ व बिजनौर आदि जिलों के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। रग्बी व योगा प्रतियोगिता के तीनों श्रेणियों व -14, व-17, व-19 में बागपत के क्रिस्टु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना।

अतिथियों ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिस्टर अमला, सिस्टर फ़िलोमारिया, सिस्टर आशा, सिस्टर संतोषी, खेल विभागाध्यक्ष सुदेशपाल, कोच अंकित, विपिन, धनंजय, अभय, शालिनी, दीप्ति, अरुण, रिचर्ड, प्रदीप, दीपक, समीम, मोनिका, सुनीता, नेहा, अंजू व रोहिणी आदि के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।