RSS Marches in Bagpat Baidaut Khekra and Tateri Traditional Celebration and Security Ensured आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRSS Marches in Bagpat Baidaut Khekra and Tateri Traditional Celebration and Security Ensured

आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षा

Bagpat News - शहर में जगह-जगह हुई पुष्पवर्षाआरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षाआरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षाआरएसएस ने निकाला पथ संचलन,

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 26 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह-जगह पुष्पवर्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को बागपत, बडौत, खेकडा और टटीरी में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मेरठ रोड पर एकत्रित हुए। यहां संघ के पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों को संगठन के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही संघ को मजबूत करने व गांव-गांव तक संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बागपत में प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम-कदम मिलाकर बैंड बाजा की धुन में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन मेरठ रोड से प्रारंभ होकर राष्ट्र वंदना चौक, शौकत बाजार, सराफा बाजार, कोर्ट रोड होते हुए वापस मेरठ रोड पर पहुंचा। इस बीच शहर में विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन के दौरान पुष्प वर्षा हुई। वहीं, अग्रवाल मंडी टटीरी में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। दोनों ही स्थनों पर पथ संचलन के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि पथ संचलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दोनों ही स्थानों पर पथ संचलन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।