RLD Celebrates Jayant Chaudhary s Birthday with Enthusiasm Highlights Farmers Rights बड़ौत नगरपालिका में जयंत चौधरी का जन्मदिन मनाया, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRLD Celebrates Jayant Chaudhary s Birthday with Enthusiasm Highlights Farmers Rights

बड़ौत नगरपालिका में जयंत चौधरी का जन्मदिन मनाया

Bagpat News - नगर पालिका में रालोद कार्यकर्ताओं और सभासदों ने जयंत चौधरी का जन्मदिन मनाया। केक काटकर मिठाइयाँ बाँटी गईं। रालोद नेता डॉ. वरुण तोमर ने कहा कि रालोद किसानों और मजदूरों की सच्ची हितेषी पार्टी है। जयंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 27 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
बड़ौत नगरपालिका में  जयंत चौधरी का जन्मदिन मनाया

नगर पालिका में शुक्रवार को रालोद कार्यकर्ताओ व सभासदों ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार में मंत्री जयंत चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटकर मिठाइयां बांटकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर रालोद नेता डॉ. वरुण तोमर ने कहा कि रालोद ही किसान मजदूरों की सच्ची हितेषी पार्टी है। भारत सरकार में मंत्री जयंत चौधरी किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे है। जयंत चौधरी के सरकार में मंत्री बनने से किसानों व मजदूरों की बात सरकार तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। रालोद के सांसद व विधायक किसानों की आवाज हो सासंद व विधानसभा में मजबूती से उठा रहे है। इस मौके सभासद रमेश शर्मा,राकेश जैन, अमित तोमर,गौरव तोमर,अमित कश्यप,रोबिन,प्रमोद वत्स,चिंटू मिश्रा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।