Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRising Cases of Hypertension in Cold Weather Young Adults at Risk

स्वास्थ्य: ठंड में बढ़ गए हाइपरटेंशन के मरीज

Bagpat News - - अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की भीड़स्वास्थ्य: ठंड में बढ़ गए हाइपरटेंशन के मरीजस्वास्थ्य: ठंड में बढ़ गए हाइपरटेंशन के मरीजस्वास्थ्य: ठंड में बढ़ गए

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 28 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के साथ हाइपरटेंशन यानि हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीज बढ़ गए हैं। चिकित्सकों ने इस बार हाइपरटेंशन के केस बहुत तेजी के साथ बढ़ने का हवाला दिया है। बड़ी संख्या में युवाओं के भी हाइपरटेंशन की चपेट में आने की बात सामने आई है।

फिजीशियन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि सर्दी बढ़ने पर खून की नसें तेजी के साथ सिकुड़ने की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता है। सामान्यत ठंड की वजह से अधिक उम्र के लोगों में बीपी बढ़ने की स्थिति ज्यादा देखने में आती है, लेकिन, इस बार बड़ी संख्या में युवा भी हाई बीपी से पीड़ित हो रहे हैं। दरअसल, विभिन्न कारणों के चलते मानसिक तनाव की चपेट में रहने वाले युवाओं के ठंड के चलते हाई ब्लड प्रेशर के गिरफ्त में आने की स्थिति देखने को मिल रही है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया सर्दी के मौसम में हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ जाने की वजह से जीवनशैली में व्यापक स्तर पर बदलाव लाने की जरूरत है। खानपान नियंत्रित रखना जरूरी है।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें