ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतहिन्दुस्तान घंटी बजाओ: बेमौसम बारिश ने किसानों को पहुंचाया नुकसान

हिन्दुस्तान घंटी बजाओ: बेमौसम बारिश ने किसानों को पहुंचाया नुकसान

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे है तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनें तेज कर...

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे है तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनें तेज कर...
1/ 2देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे है तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनें तेज कर...
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे है तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनें तेज कर...
2/ 2देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे है तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनें तेज कर...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतMon, 04 May 2020 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे है तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कनें तेज कर दी। लॉकडाउन में के कारण किसान पहले से ही परेशान है तो वहीं बेमौसम के कारण किसानों को गेहूं की फसल में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ी हुई है।

किसानों ने सरकार द्वारा घोषित गेहूं के मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल को नाकाफी बताया।पिछले एक महीने से किसान खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई करने में जुटे हुए हैं, जहां पिछले 15 दिनों में कई बार हुई बारिश ने किसानों की बैचेनी बढ़ा दी है और गेहूं की फसल को काफी नुकसान भी पहुंचाया।

एक तरफ जहां किसान लॉकडाउन के कारण परेशान है, तो वहीं अब खराब मौसम और कई बार हुई बारिश ने परेशानियों और बढ़ा दी। जिसके चलते हिन्दुस्तान टीम ने रविवार को खेतों में फसल काटने और उठाने में जुटे किसानों के घर पहुंचकर घंटी बजाई तो उन्होंने अपनी परेशानियां बयां की।

सिंघावली अहीर गांव निवासी किसान कृष्णपाल ने बताया कि एक तो पहले से ही लॉकडाउन के कारण हम परेशान है, लेकिन अब दूसरी बार हुई बारिश ने तंग कर दिया है। हर रोज मौसम खराब रहता है, जहां तेज हवाओं के साथ बादल भी आसमान पर छाये रहते है और फिर बारिश भी होने लगती है। जिससे गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। वहीं किसान धर्मवीर सिंह खेत में बैठकर काम करता मिला।

जहां किसान धर्मवीर ने बताया कि एक तो गेहूं उगाई में खर्चा बढ गया है तो वहीं सरकार ने सिर्फ 1925 रुपये कुंतल समर्थन मूल्य कम घोषित किया है। बारिश से उनकी फसल में नुकसान हुो गया है। अब किसी तरह फसल को बचाकर कटाई करने में जुटे है। अगर दोबारा बारिश हो गई तो उसके पास कुछ नहीं बचेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें