ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबाबली में राजस्व टीम ने रास्ते को कराया कब्जा मुक्त

बाबली में राजस्व टीम ने रास्ते को कराया कब्जा मुक्त

राजस्व टीम ने बुधवार को बावली गांव में अभियान चलाकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराया। रास्ते से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा स्थाई अतिक्रमण करने वालों...

बाबली  में राजस्व टीम ने रास्ते को कराया कब्जा मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 05 Aug 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व टीम ने बुधवार को बावली गांव में अभियान चलाकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराया। रास्ते से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा स्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया गया। बावली गांव में शहीद पार्क से लेकर नेहरू रोड तक के रास्ते पर कुछ लोगों ने अस्थाई तो कुछ ने स्थाई कब्जा कर रखा है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम में कानूनगो लोकेश कुमार, ईश्वर सिंह,वंश नारायण,लेखपाल राजेन्द्र जैन, कृष्णपाल,शैलेष कुमार व जितेन्द्र जेसीबी मशीन लेकर बावली गांव पहुंचे,जहां पर जेसीबी से अस्थाई कब्जे को हटाया। इस दौरान ग्रामीणो ने विरोध किया। इस पर राजस्व टीम ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। स्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए गए। कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो उन्हें भी गिरा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें