जमीन कब्जामुक्त कराने को धक्के खा रहा वृद्ध दम्पत्ति
Bagpat News - सेवानिवृत्त अधिकारी सोहनवीर सिंह और उनकी पत्नी अपने भाई द्वारा कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि 2008...

सेवानिवृत्त अधिकारी व उसकी पत्नी जमीन को अपने ही भाई से कब्जामुक्त कराने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, मामला बडौली गांव का है। गांव निवासी सोहनवीर सिंह चंडीगढ़ मंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। गांव में मौजूद उनकी जमीन को उसी के सगे भाई द्वारा कब्जा करने का आरोप है। सोहनवीर ने बताया कि तीन भाइयों में से एक भाई ने शेष दोनों भाइयों की 18 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। 2008 में वायुसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उसने तथा उनके लड़कों ने फर्जी तरीके से जमीन को अपने नाम कर लिया हैं। इस मामले की शिकायत करने पर उसके भाई व लड़कों ने मारपीट तक की। मामले में पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। सोहनवीर व उसकी पत्नी पुलिस ब अधिकारियों के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं। अब मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करते हुए जांच करा कार्यवाही की मांग की है। साथ ही सोहनवीर ने कार्यवाही न होने की दशा में आमरण अनशन शुरू करने की भी चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।