ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत राहत: 881 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

राहत: 881 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

बागपत के लोगों के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है। सोमवार को जिले के 881 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई...

 राहत: 881 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 04 Aug 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बागपत के लोगों के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है। सोमवार को जिले के 881 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे प्रशासन के साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है। जबकि 709 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए नोएडा भेजे गए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस की दहशत कायम है। प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बागपत में भी अब तक 621 कोरोना संक्रमित रोगी मिल चुके है। इनमें से 563 रोगी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है, जबकि 47 रोगियों का उपचार चल रहा है। वहीं 11 रोगियों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बागपत, बड़ौत और खेकड़ा क्षेत्र के कई मोहल्लों को कंटेंटमेंट जोन के रूप में चिंहित किया हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने इन स्थानों से काफी संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए नोएडा लैब भिजवाए थे। सोमवार को इनमें से 881 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गई। सीएमओ डा. आरके टन्डन ने बताया कि सभी 881 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे प्रशासन के साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 709 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए।

-----

कोरोना अपडेट-

टोटल सैंपल- 48819

प्राप्त जांच रिपोर्ट- 48458

पॉजिटिव रिपोर्ट- 621

निगेटिव रिपोर्ट- 47837

जांच रिपोर्ट का इंतजार- 361

स्वस्थ्य रोगी- 563

उपचाराधीन रोगी- 47

कोरोना से मौत- 11

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें