राहत: मई और जून माह में फ्री मिलेगा 5 किलो राशन
कोरोनाकाल में गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने पांच किलो फ्री राशन मुहैया कराने के आदेश जारी किए है। जिसके चलते पात्र परिवारों को मई व जून माह में...

कोरोनाकाल में गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने पांच किलो फ्री राशन मुहैया कराने के आदेश जारी किए है। जिसके चलते पात्र परिवारों को मई व जून माह में पांच-पांच किलो राशन वितरित करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें मई व जून माह में अनाज व चावल वितरित किया जाएगा।
बागपत जनपद में एक लाख 90 हजार 929 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक और 7683 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार रहते है। जिन्हें जिला आपूर्ति विभाग की तरफ से लाभांवित किया जाता है और विगत वर्ष कोरोनाकाल में मुफ्त राशन मुहैया कराया गया। जिसके चलते अब कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और लोगों के कामधंधे भी प्रभावित हो रहे है। गरीब परिवारों के काम पूरी तरह चौपट हो गए है, जबकि खतरा अभी बाकि है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राशन कार्ड धारकों को मई व जून माह में प्रधानमंत्री करीब कल्याण योजना से पांच-पांच किलो राशन मुफ्त वितरित करने के आदेश दिए है। जिसमें तीन किलो अनाज व दो किलो चावल वितरित किया जाएगा। जिसको लेकर आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए है। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी केबी सिंह का कहना है कि केंद्र ने मुफ्त राशन वितरण की बात कही है, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से आवंटन की गाइडलाइन अभी तक नहीं भेजी गई। गाइडलाइन के अनुसार मुफ्त राशन वितरित कराया जाएगा।
