ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतहिन्दू परम्परा को करें कायम : रामपाल

हिन्दू परम्परा को करें कायम : रामपाल

नगर में रविवार को नवसंवत्सर 2075 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों से हिन्दू परम्परा को कायम करते हुए आज के दिन से नववर्ष...

नगर में रविवार को नवसंवत्सर 2075 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों से हिन्दू परम्परा को कायम करते हुए आज के दिन से नववर्ष...
1/ 2नगर में रविवार को नवसंवत्सर 2075 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों से हिन्दू परम्परा को कायम करते हुए आज के दिन से नववर्ष...
नगर में रविवार को नवसंवत्सर 2075 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों से हिन्दू परम्परा को कायम करते हुए आज के दिन से नववर्ष...
2/ 2नगर में रविवार को नवसंवत्सर 2075 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों से हिन्दू परम्परा को कायम करते हुए आज के दिन से नववर्ष...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 18 Mar 2018 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में रविवार को नवसंवत्सर 2075 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों से हिन्दू परम्परा को कायम करते हुए आज के दिन से नववर्ष मनाये जाने का आह्वान किया।

रविवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ के पद संचलन के अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक रामपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि अंगे्रजों की परम्परा के अनुसार प्रथम जनवरी का नया साल मनाया जाता है, जबकि हिन्दू नववर्ष का शुभारम्भ चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन से होता है। रविवार से विक्रम सम्वत 2075 का शुभारम्भ हो गया। इसलिए उन्होंने सभी से हिन्दू परम्परा को कायम करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन किया तथा लोगों से आज के दिन को नववर्ष के रूप में मनाये जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वयं सेवकोें ने एक-दूसरे को नवसंवत्सर की बधाई दी। पथ संचलन के दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी रही तथा वह भी पथ संचलन के साथ-साथ चली। पथ संचलन के समापन पर ही पुलिस ने राहत की सांस ली। पथ संचलन में सैंकड़ो राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें