नो केन में 36 घंटे बंद रही मलकपुर मिल
Bagpat News - बड़ौत। बीते दो दिन तक रुक-रुककर हुई बारिश के कारण मलकपुर चीनी मिल में पेराई बंद करनी पड़ी। जिससे मिल को नो केन घोषित कर दिया गया था। मिल बंद होने से हज

बीते दो दिन तक रुक-रुककर हुई बारिश के कारण मलकपुर चीनी मिल में पेराई बंद करनी पड़ी। जिससे मिल को नो केन घोषित कर दिया गया था। मिल बंद होने से हजारों किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को बारिश तो नहीं हुई,लेकिन आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। बारिश के चलते मिल 36 घंटे तक बंद रही। रविवार की देर रात मिल में पेराई शुरू हुई। बताया कि बारिश के चलते क्रय केंद्रों पर पानी भर गया, जिससे मिल में गन्ना नहीं पहुंच रहा है। पर्याप्त गन्ना पहुंचने पर ही मिल को चालू कर दिया गया। मिल नो केन होने से मिल को लाखों का नुकसान है। उधर किसानों ने बताया कि बारिश के कारण मिल बंद होने से गेंहू बुवाई में देरी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।