Railway Crossing Breakdown Causes Traffic Jam in Badaut बागपत में खराबी के चलते घंटों बंद रहा रेलवे फाटक, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRailway Crossing Breakdown Causes Traffic Jam in Badaut

बागपत में खराबी के चलते घंटों बंद रहा रेलवे फाटक

Bagpat News - बड़ौत के अमीनगर सराय रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक खराब होने से दोनों ओर जाम लग गया। गेटमैन और लोगों के बीच नोकझोंक हुई। ट्रेन जाने के बाद भी फाटक नहीं खुला, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। ईंटों की मदद से स्लाइडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 26 Dec 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on
बागपत में खराबी के चलते घंटों बंद रहा रेलवे फाटक

बड़ौत के अमीनगर सराय रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक खराब होने और स्लाइडर में चाबी फंसने से फाटक नहीं खुल सका। इस वजह से दोनों ओर जाम बढ़ना शुरू हो गया। गुस्साए लोगों की गेटमैन से तीखी नोकझोंक हुई। काफी मशक्कत के बाद फाटक खुल सका। दरअसल, मामला अमीनगर सराय रोड पर शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के चलते फाटक बंद किया गया था। इसमें एक फाटक खराब हो गया था, जिस वजह से गेटमैन ने स्लाइडर डालकर किसी तरह दोनों ओर के वाहनों को रोका। ये स्लाइडर चाबी के माध्यम से ही लॉक होते हैं। ट्रेन चली गई, लेकिन गेटमैन स्लाइडर नहीं हटा पाया। काफी प्रयास के बाद भी जब फाटक नहीं खुल सका तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की गेटमैन के साथ तीखी नोकझोंक हुई। ईंटों की मदद से स्लाइडर को किसी तरह खोला जा सका। इसके बाद भी आमने सामने वाहनों की कतार लगी होने से जाम खुलने में दिक्कत हुई। 15 मिनट तक लोग इसके बाद भी जाम में फंसे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।