Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPWD Road Issues Dangerous Potholes on NABARD Funded Road in Kishanpur

सडक किनारे बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौता

दाहा, संवाददाता।सडक किनारे बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौतासडक किनारे बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौतासडक किनारे बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौ

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 6 Dec 2024 10:00 PM
share Share

नाबार्ड वित्त पोषित आरआई डी एफ 25 योजनांतर्गत किशनपुर बराल, गांगनौली बाय दोघट पुसार सड़क का चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया था। सड़क की लंबाई 11.450 किलोमीटर का निर्माण कराया गया था। 19 करोड़ 15 लाख 85 हजार रुपए की लागत सड़क बनाई गई। सड़क निर्माण का कार्य जून 2020 को शुरू होकर दिसंबर 2021 को पूर्ण हुआ था। 19 करोड़ की लागत से बनी सड़क जगह जगह से धस गई है। जिससे कारण सड़क पर भी जगह जगह से रोड़िया उखड़ कर गड्ढे बन गए है। सड़क किनारे गहरे गड्ढे बने हुए है। गड्ढों से दुपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्र वासी सड़क व पटरी की मरम्मत कराने की मांग कर चुके है। लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है।

वहीं इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग बागपत के जेई सजंय कुमार ने बताया कि जल्द ही गड्ढों की भरवा कर सड़क को दुरुस्त करा दी जाएगी।

बोले लोग-

नांगल निवासी नीरज कुमार ने बताया सड़क किनारे मिट्टी कटान से गहरे गड्ढे हो गए है। जो वाहन चालकों को दिख नहीं पाते है। जिससे हादसे होने का खतरा बढ़ रहा है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने लगे है। जिसकी मरम्मत होनी बहुत जरूरी है।

गुरुशरण ने बताया कि सड़क जगह जगह टूट गई है। अब सर्दी चल रही है। जिससे सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे घास फूस में ढके होने से हादसों को न्यौता दे रहे है। मार्ग पर साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें