Public Toilets in Development Building in Poor Condition Affecting Women Employees घंटी बजाओ: विकास भवन के शौचालयों का बुरा हाल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPublic Toilets in Development Building in Poor Condition Affecting Women Employees

घंटी बजाओ: विकास भवन के शौचालयों का बुरा हाल

Bagpat News - विकास भवन की तीनों मंजिलों पर बने सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है। इससे महिला कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शौचालयों में पानी की कमी, दुर्गंध और टूटे हुए टाइल्स जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on
घंटी बजाओ: विकास भवन के शौचालयों का बुरा हाल

विकास भवन की तीनों मंजिलों पर बने सार्वजनिक शौचालयों का बुरा हाल है। जिसके कारण पुरुष स्टाफ के साथ विभागो में कार्यरत महिलाकर्मियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यू तो विकास भवन की हर एक मंजिल पर सार्वजनिक शौचायल बने हुए हैं। मगर बिना देखरेख के कारण इनकी हालत बेहद खराब हो गई है। दूर तक दुर्गंध फैला रहे इन शौचालयों के नलों में पानी के कनेक्शन भी खराब पड़े हैं। शौचालयों की छतों का प्लास्टर उखड़ा हुआ है और टाइल्स टूटी हुई है। दुर्गंध इतनी भयंकर है कि शौचालयों के पास वाले कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों दरवाजा बंद करके काम करना पड़ रहा है। जिले का विकास करने वाला विकास भवन खुद का ही विकास नहीं कर पा रहा है फिर भला जिले के लोगो को क्या अपेक्षा रहेगी। विकास भवन में विकास भवन में तीन महिला अधिकारियों सहित लगभग 50 महिला कर्मचारी काम करती है। शौचालयों की हालत खराब होने के कारण इन्हें बेहद समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार का स्वच्छ भारत मिशन की योजना अपने ही विभागों में फ्लॉप हो रही है।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।