Protests by Hindu Struggle Committee Against Construction at St Thomas Church चर्च में निर्माण कार्य रुकवाने को प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProtests by Hindu Struggle Committee Against Construction at St Thomas Church

चर्च में निर्माण कार्य रुकवाने को प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।चर्च में निर्माण कार्य रुकवाने को प्रदर्शन कर दिया ज्ञापनचर्च में निर्माण कार्य रुकवाने को प्रदर्शन कर दिया ज्ञापनचर्च में निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 30 Dec 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on
चर्च में निर्माण कार्य रुकवाने को प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

सोमवार को हिंदू संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा तहसील में प्रदर्शन किया गया। सदस्यों ने सेंट थॉमस चर्च में हो रहे निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने मामले की जांच कर करवाई कराई जाने आश्वासन दिया।

तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे पदाधिकारियों वे सदस्यों का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश अनुसार चर्च परिसर में कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। वर्ष 2010 में तत्कालीन डीएम मयूर माहेश्वरी ने चर्च में निर्माण पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद भी चर्च के पादरी व मैनेजमेंट के लोग आदेशों की अवहेलना कर निर्माण करा दिया हैं। इसके अलावा गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने की भी साजिश की शिकायत की है। एसडीएम मनीष यादव ने ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जयकुमार, प्रमोद वत्स, राहुल, आदित्य,वीरेंद्र, वरुण आदि सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।