ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतरटौल में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

रटौल में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

रटौल गांव में बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...

रटौल में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 11 Sep 2019 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रटौल गांव में बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विभागीय उच्चाधिकारी से बिजली सुचारु रूप से दिलाने की मांग की। पिछले एक माह से पड़ रही उमस भरी गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

पिछले एक सप्ताह से रटौल बिजली घर पर बिजली की सप्लाई कम होने के कारण गांवों में बिजली मात्र सात आठ घंटे दी जा रही है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रटौल निवासी राजकुमार, हबीब, अजय शर्मा आदि का कहना है कि बिजली के बिल लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। बिजली चेकिंग के नाम पर गरीबों को सताया जा रहा है।

वहींं बिजली समय से नहीं दी जा रही है। एक सप्ताह से लगातार बिजली कटौती की जा रही है, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बिजली समय से देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में यामीन, सफीक, नौशाद, अनिल, अनस, जावेद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें