ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबर्ड फ्लू की रोकथाम को विभाग तैयार

बर्ड फ्लू की रोकथाम को विभाग तैयार

शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुपालनाधिकारियों द्वारा बर्ड फ्लू नामक बीमारी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को बीमारी के लक्षण...

बर्ड फ्लू की रोकथाम को विभाग तैयार
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 24 Nov 2017 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुपालनाधिकारियों द्वारा बर्ड फ्लू नामक बीमारी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को बीमारी के लक्षण व उसके बचाव की जानकारी देने के लिए पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया। विभाग ने प्रोजेक्टर पर बारिकी से डीएम को बीमारी के बचाव की जानकारी दी, तथा इसकी रोकथाम के लिए दवा एवं किट तैयार करने का दावा किया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर पोल्ट्री फार्म चलाने वाले किसानों को कार्यशाला का आयोजन कर बर्ड फ्लू बीमारी की जानकारी दी जाए तथा विदेशी पक्षियों के आवागमन पर भी निगरानी रखी जाए। डीएम ने कहा कि बर्ड फ्लू इन्ही माह के दौरान फैलता है, जिसकी लिए सभी आवश्यक दवाईयों की तैयारियां कर ली जाए, जिससे इस बीमारी पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान बैठक में सीडीओ चांदनी सिंह, एसीएमओ नीरज त्यागी, डीपीआरओ संजय कुमार यादव, डीएफओ अरूण कुमार, डिप्टी सीवीओ लोकेश गुप्ता, डा. मुकेश गुप्ता, डॉ पायल गुप्ता, डा. भगवती, डा. शरण शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें