शुरू हुआ जनसंख्या पखवाडा, बांटी गई शगुन किट
शुरू हुआ जनसंख्या पखवाडा, बांटी गई शगुन किट

सोमवार से जनसंख्या पखवाडा शुरू हो गया। ब्लाक क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर नवदम्पतियों को शगुन किट का वितरण किया गया। दोनसबंदी कैम्प सीएचसी पर आयोजित होगें।
परिवार नियोजन साधनों के प्रचार-प्रसार पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के साथ ही ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का प्रारंभ हो गया। यह 24 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के के प्रति जागरूक करना है। परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। सोमवार को ब्लाक क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भनिरोधक सामग्री का वितरण किया गया। नवदम्पतियों को शगुन किट का वितरण किया गया। अधीक्षक डा. मुकेश कुमार ने बताया कि पखवाड़े का उददेश्य इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की जानकारी देना, परिवार नियोजन के स्थाई-अस्थाई साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओंको परिवार नियोजन संबंधी गर्भ निरोधक सामग्री, अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध किए गए है। जिससे अधिक से अधिक लोगो तक परिवार नियोजन के साधनों की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। सीएचसी पर 17 जुलाई और 22 जुलाई को वृहत नसबंदी कैम्प का आयोजन होगा।
