ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतसोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

नगर के बाजारों में पिछले कई दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही ...

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 01 May 2020 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के बाजारों में पिछले कई दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने इस पर सख्ती कर दी। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में फुट पेट्रोलिंग की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 अप्रैल से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ था।

बड़ौत नगर में पिछले कुछ दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जरुरत के सामनों की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें भी खुलने लगी थी। बाजार में छूट के समय काफी भीड़ हो जाती। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे।

शुक्रवार को एएसपी अनिल कुमार मय फोर्स के बड़ौत पहुंच गए । उन्होंने नगर में फुट पेट्रोलिंग की। पुलिस को देख बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोग वहां से खिसक लिए। नगर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए। वाहनों को बाजार के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

पैदल ही लोगों को बाजार में जाना पड़ रहा था। जरुरत का सामाने लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकले। इसके अलावा बिना वजह घूमने की अनुमति नहीं दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें