Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPolice Stations in Districts to Get Unique Numbers for Better Communication and Administration

थानों की तर्ज पर पुलिस चौकियों को भी जारी होंगे सीयूजी नंबर

कानून व्यवस्था और संचार को मजबूत करने के लिए पुलिस चौकियों को अब सीयूजी नंबर प्रदान किए जाएंगे ताकि पीड़ितों की समस्याएं त्वरित निस्तारित की जा सकें। नया तंत्र पुलिस को सूचना देने में मदद करेगा।

थानों की तर्ज पर पुलिस चौकियों को भी जारी होंगे सीयूजी नंबर
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 8 Aug 2024 06:21 PM
हमें फॉलो करें

कानून व्यवस्था को बेहतर करने व संचार व्यवस्था को मजबूत बनाये जाने के लिए अब शासन स्तर से प्रयास किए गए है। थानों की तर्ज पर अब जनपद की समस्त पुलिस चौकियों के सीयूजी नंबर जारी किए जाएंगे। पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक एवं त्वरित निस्तारण किए जाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। पुलिस को सूचना देने में मिलेगी मदद

अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस एवं आमजन के साथ सामानजस्य बानाने के लिए सभी चौकी प्रभारियों को सीयूजी नंबर प्रदान किये जाएंगे। चौकी/हल्का प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर नये चौकी प्रभारी के नम्बर की जानकारी करने में आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था था। नई व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों को पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। चौकी प्रभारी के बदलने के बाद नये चौकी प्रभारी का नंबर पता करने की समस्या से निजात मिल गई।

---------

तबादला होने पर नहीं होगी दिक्कत

इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई चौकी प्रभारी किसी चौकी से स्थानान्तरित होता है, तो चौकी का सीयूजी मोबाइन नम्बर नहीं रहेगा और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा। जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व ऑपरेशन पहचान एप व अन्य एप के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के सम्बन्ध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिये एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल रहने हेतु डाटा पैकेज सहित मोबाइल फोन व सिम कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।

---------

सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाएं नंबर

ये नंबर सभी अपने थाने/चौकी/सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा भी किए जाएं तथा अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी किया जाये। लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे चौकी प्रभारियों के नंबर अपने पास जरूर रखें। बता दें कि अब तक सिर्फ थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी तक सीयूजी नंबर हुआ करता था। अब क्षेत्र की छोटी-छोटी जानकारियों के लिए थाना प्रभारी को फोन न कर सीधा चौकी प्रभारी के सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें