ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतपुलिस ने चेकिंग कर 120 लोगों के काटे चालान

पुलिस ने चेकिंग कर 120 लोगों के काटे चालान

दोघट पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 120 लोगों के चालान...

पुलिस ने चेकिंग कर 120 लोगों के काटे चालान
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 25 Jul 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दोघट पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 120 लोगों के चालान काटे।

रविवार को इंस्पेक्टर दोघट दिनेश कुमार चिकारा ने क्षेत्र के मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे 120 लोगों के चालान काटे गए। इंस्पेक्टर दोघट दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि बड़ौत बुढाना मार्ग पर बामनौली, दाहा व भड़ल चैक पोस्ट आदि मार्ग पर चलाये गये चेकिंग अभियान में बिना मास्क लगाने एवं वाहनों के कागजात पूरे न मिलने पर 120 लोगों के चालान काटे गए। वहीं, पुलिस की अचानक सख्त चेकिंग के चलते दुपहिया वाहन चालक वाहन वापिस मोड़कर भागते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें