चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा
Bagpat News - चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार को पुलिस ने पकडाचाइनीज मांझा बेचते दुकानदार
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 17 Aug 2025 07:25 PM

कोतवाली पुलिस ने कस्बे में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी दुकान से चाइनीज मांझे की 10 चरखियां भी बरामद की हैं। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूर ने बताया कि कस्बे में चाइनीज मांझा बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस टीम ने बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान फरीद नामक दुकानदार अपनी दुकान पर चाइनीज मांझा बेचता मिला। पुलिस ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों दबोच लिया। बरामद किए गए मांझे को जब्त कर लिया गया है और आरोपी दुकानदार का रविवार को चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




