शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कृष्ण हरी ने सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एकेडमी के खिलाडी सौरभ चौहान, तुगाना ने सीबीएसई बोर्ड में भी कक्षा 12 मे 95.80% नम्बर प्राप्त करके अपने विद्यालय में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया।
कृष्ण हरी ने सौरभ को खेल व पढाई में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कृष्ण हरी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर तेजवीर चौहान, प्रतीक तोमर, कपिल, राजगुरु, सचिन, अभिनव व आदित्य आदि उपस्थित रहे।