जरुरी फोटो सहित: परशुराम जन संवाद गोष्ठी में जुटे सांसद-विधायक
Bagpat News - मुकारी गांव में शकुन शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित परशुराम जन संवाद संगोष्ठी में त्यागी और ब्राहमण समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी ने भगवान परशुराम के जीवन और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान...

मुकारी गांव में शकुन शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुई परशुराम जन संवाद संगोष्ठी में त्यागी और ब्राहमण समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लेकर भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सहित भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शकुन शक्ति फाउंडेशन के प्रमुख व अर्जुन अवार्डी अभयवीर यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी की स्मृति में लाईब्रेरी बनाने की भी मांग उठी जिस पर जल्द इसके निर्माण का अश्वासन दिया गया। महामंडलेश्वर डॉ स्वामी प्रेमानंद महाराज व कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम की मूर्तियों को सड़क, चौक-चौराहों पर लगाकर उनका अनादर ना करे।
उनकी मूर्ति भगवान विष्णु के अवतार के रूप में मंदिर में विराजमान करे। हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि ज्ञान गंगा मिशन के तहत बागपत जनपद का कोई भी युवा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है तो वह उसका पूर्ण सहयोग करेंगे। कहा कि भगवान परशुराम हम सबके आदर्श है इसलिये उनके पदचिन्हों पर चले। कार्यक्रम में रालोद महासचिव त्रिलोक त्यागी, विधायक योगेश, विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव, पंडित जयभगवान शर्मा, राजकुमार,सुबोध त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




