ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतपारस प्रभु के निर्वाण महोत्सव का रथयात्रा के साथ हुआ समापन

पारस प्रभु के निर्वाण महोत्सव का रथयात्रा के साथ हुआ समापन

धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...

धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
1/ 4धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
2/ 4धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
3/ 4धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
4/ 4धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 07 Aug 2019 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मनगरी बड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे महोत्सव में बुधवार को पारस प्रभु पर निर्वाण के लड्डू चढ़ाए गए। पहला लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य दिल्ली के सतेंद्र जैन को प्राप्त हुआ। दोपहर में पारस प्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

रथयात्रा के समापन के साथ ही महोत्सव भी समाप्त हो गया। भगवान पाश्र्वनाथ अतिशय क्षेत्र बड़ागांव के प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में छह अगस्त को पारस प्रभु का निर्वाण महोत्सव शुरू हुआ था। रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें मुजफ्फरनगर के कौशिक ग्रुप ने पारस प्रभु पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसमें पारस प्रभु के माता के गर्भ में आने से लेकर दीक्षा तक की चल चित्रों के सहयोग से उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई।

इसके बाद लक्की ड्रा निकाले गए। उनमें पहला लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य दिल्ली के रहने वाले सतेंद्र जैन को और दूसरा लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य दिल्ली के दीपक जैन को प्राप्त हुआ। तीसरा लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य जीके जैन को और चौथा लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य विवेक विहार दिल्ली के महेश कुमार जैन को प्राप्त हुआ। बुधवार की सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर इन सभी ने पारस प्रभु पर लड्डू चढ़ाए। इसके बाद श्रद्धालुओं का लड्डू चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। जो शाम तक चलता रहा।

मंदिर कमेटी के महामंत्री सुभाष चंद जैन ने बताया कि 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने निर्वाण के लड्डू चढ़ाए।पारस प्रभु की भव्य रथयात्रा साधुवृत्तिबड़ागांव के दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार की दोपहर पारस प्रभु की भव्य रथयात्रा भी निकाली गई। बैंड़बाजों के साथ यह यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर साधुवृत्ति आश्रम में पहुंची। वहां पांडूक शिला पर पारस प्रभु का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद यात्रा वापस रवाना हुई और मंदिर जी पहुंचकर मंत्रोचार के बीच समाप्त हो गई। इसमें सौधर्म इन्द्र एसके जैन बने। दीपक जैन और हंसराज जैन रथ के सारथी बने।

अनिल जैन और राकेश जैन ने चंवर ढूलाया। पारस प्रभु की भक्ति में लीन श्रद्धालु रथयात्रा में खूब झूमें भी। रथयात्रा का संचालन मेला मंत्री प्रमोद जैन, महामंत्री सुभाष चंद जैन, चमनलाल जैन, सुखमाल जैन, कैलाशचंद जैन, महेशचंद जैन, राकेश जैन, राजीव जैन, प्रभात जैन, हंसराज जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, अनिल जैन, मुनेन्द्र जैन, विनोद जैन आदि ने किया।जेबकतरें भी रहे सक्रियपारस प्रभु के महोत्सव में श्रद्धालुओं के साथ जेबकतरे और चोर भी सक्रिय रहे। उन्होंने महोत्सव में शामिल मेरठ के राकेश, दिल्ली के आकाश, विनित, सौरव, सचिन आदि के मोबाइल और मोहित, मनोज और आकाश आदि के पर्स चोरी किए। पता चलने पर श्रद्धालुओं के साथ पुलिस ने भी जेबकतरों और चोरों को काफी तलाशा, लेकिन वे नहीं मिले।

सबसे बड़े लड्डू चढ़ाए

पारस प्रभु के महोत्सव में कैलाश नगर दिल्ली, बलराम नगर, खेकड़ा, सरूरपुर और सरधना के श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए आए थे। वे अपने साथ 101 और 51 किलो के लड्डू भी लाए थे। बुधवार की सुबह उन्होंने लड्डूओं की मंदिर में शौभायात्रा निकाली। डीजे, ढोल और बैंड की थाप पर नृत्य किया और फिर उन्हें पारस प्रभु पर चढ़ाया। इस दोरान पारस प्रभु का जमकर जयघौष भी किया गया।

इसके अलावा त्रिलोक तीर्थधाम और खेकड़ा के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भी निर्वाण महोत्सव मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने वहां पर भी पारस प्रभु पर लड्डू चढ़ाए। आर्यिका दृष्टि भूषण माताजी ने उन सभी को आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें